खेल

टी-20 क्रिकेट में कीरोन पोलार्ड ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, गेल के बाद बने विश्व दूसरे क्रिकेटर

West Indies' batsman Kieron Pollard plays a shot during the First T20 Match

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मंगलवार को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। पोलार्ड ने इस मैच में 41 रनों की पारी खेली। नाइट राइडर्स की टीम ने यह मैच 27 रन से जीता और सीपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें..ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे इंग्लैंड के कप्तान रूट, फॉर्म से जूझ रहे कोहली टॉप-5 से हुए बाहर

बता दें कि पोलार्ड सर्वाधिक रन बनाने वालों की सर्वकालिक सूची में वेस्टइंडीज के साथी क्रिस गेल से पीछे हैं। गेल ने टी20 में 14,108 रन बनाए हैं। इस सूची में पाकिस्तान के शोएब मलिक तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर चौथे स्थान पर हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। कोहली टी-20 क्रिकेट में अब तक 9929 रन चुके हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 5 शतक सहित 72 अर्धशतक लगाए हैं।

पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में 11,000 से अधिक रनों के साथ 297 विकेट भी हासिल किए हैं, जो उन्हें अब तक के सबसे महान टी 20 हरफनमौला खिलाड़ियों में एक बनाता है। पोलार्ड ने यह कारनामा 544 मैचों की 491 पारियों किया हैं। पोलार्ड टी-20 में अब तक एक शतक और 55 अर्धशतक लगा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)