प्रदेश दिल्ली क्राइम

सिक्योरिटी गार्ड ने फोन नहीं दिया तो चाकुओं से गोदा, नाबालिग गिरफ्तार

arrest_265-min

नई दिल्लीः उत्तर पश्चिमी जिले के केशवपुरम इलाके में बीती रात एक नाबालिग और उसके साथी ने सिक्योरिटी गार्ड को लूट का विरोध करने पर चाकूओं से गोद दिया। पकड़े जाने के डर से दोनों सिक्योरिटी गार्ड का मोबाइल फोन वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात में शामिल नाबालिग को पकड़ लिया है। जबकि उसके साथी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

डीसीपी उषा रंगरानी ने बताया कि घायल सिक्योरिटी गार्ड की पहचान मकबूल अहमद (50)के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ शकूरपुर बस्ती में रहता है। वह एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड के तौर पर नौकरी करता है। रात डेढ़ बजे जब वह डयूटी पर था। नाबालिग और उसके साथी ने उसको अकेला देखकर,उसका मोबाइल फोन छिनने की कोशिश की थी। जब दोनों का गार्ड ने विरोध कर हाथापाई की।

दोनों ने चाकूओं से उसपर जानलेवा हमला किया। उसपर चाकू से कई वार किये। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक उसकी सहायता के लिये कुछ लोग मौके पर पहुंच पाते। दोनों उसका फोन वहीं पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गार्ड को खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा देखकर तुरंत लोगों ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। जिनको तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी के बाद उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने भी की शिवपाल...

पुलिस ने उनके परिवार वालों को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसएचओ आईपीएस श्वेता के निर्देशन में पुलिस टीम को दोनों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। वारदात के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और अपने हयूमैन सॉर्से की सहायता ली। काफी मशक्कत के बाद नाबालिग को उसके ठिकाने पर छापेमारी कर पकड़ लिया। पुलिस उसकी निशानदेही पर उसके साथी की तलाश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)