प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

विपक्ष पर खूब बरसे केशव प्रसाद मौर्य, बोले-रायबरेली और अमेठी को विकास के नाम पर मिला धोखा

14dl_m_279_14092021_1

रायबरेलीः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने रायबरेली में गंगा नदी पर एक नए पुल की भी सौगात दी। इसके अलावा कई पुलों, सड़कों और भवनों का भी उन्होंने लोकार्पण किया। शहर के गोपाल सरस्वती इंटर कालेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रायबरेली और अमेठी को विकास के नाम पर धोखा मिला है। यहां की जनता से नेताओं ने झूठ बोला और जो अधिकार जनता का था,उससे वंचित रखा।

मौर्य ने कहा कि पहले वह सोचते थे रायबरेली और अमेठी का बहुत विकास हुआ होगा, लेकिन जब हकीकत देखी तो कुछ और ही था। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस सबने विकास के नाम पर केवल जनता को मूर्ख बनाया है। अब भाजपा की सरकार में इस क्षेत्र का विकास हो रहा है। सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले यूपी में गुंडागर्दी की सरकार थी, जिसमें लोगों में भय रहता था और अपराधियों का बोलबाला रहता था। अब ऐसा नहीं है सभी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब लोग डर रहे हैं कि कहीं उनकी पोल न खुल जाय। उन्होंने सत्ता के दौरान जो लूट खसोट की है। अब उन पर कार्रवाई का डर सता रहा है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रायबरेली में कई विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण किया और कई नई घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें-राज्य के महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने किया...

उन्होंने फतेहपुर के इटौरा घाट से रायबरेली के रालपुर तक गंगा नदी पर एक नए पुल का सौगात देते हुए कहा कि इससे न केवल रायबरेली और फतेहपुर बल्कि पूरे बुंदेलखंड का भी विकास हो सकेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने ऊंचाहार और नौबस्ता को जोड़ने वाले 88 करोड़ के खरौली पुल को भी जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। मौर्य ने करीब 265 करोड़ की योजनाओं को शुरू करते हुए कहा कि अन्य कोई भी विकास कार्य प्रस्तावित होंगे तो उन पर तुरंत अमल किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक रामनरेश रावत, धीरेंद्र सिंह, एमएलसी दिनेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)