लखनऊः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर जुबानी प्रहार किये। मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा बरकरार रखने के गुजरात हाईकोर्ट (Gujrat High Court) के फैसले पर केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि भाषा की गरिमा और सीमा रेखा का ख्याल रखा जाना चाहिए। राहुल गांधी ने हद कर दी है। जिसके चलते आज उन पर 10 मानहानि के मुकदमे चल रहे हैं और आज गुजरात हाई कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी है, इससे उन्हें सीख लेनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए काशी में ठहरे उप मुख्यमंत्री पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का मानना है कि मेरे पिता प्रधानमंत्री थे, दादी प्रधानमंत्री थीं, मेरी दादी के पिता प्रधानमंत्री थे। अपनी विरासत के गौरव के कारण ही वे ऐसी शब्दावली का प्रयोग करते हैं। यही काम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और देश-प्रदेश के कई नेता कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस के लिए ATM है घोटालों में लिप्त भूपेश बघेल की…
उन्होंने कहा कि अगर राजनीति में लोकतंत्र को जिंदा रखना है तो भाषा की गरिमा का ख्याल रखना होगा। एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 80 की 80 सीटें जीत रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)