केरल सोना तस्करी मामला: ईडी की बिनेश कोडियारी के सहयोगी से पूछताछ जारी

बेंगलुरुः कार पैलेस कंपनी का मालिक और बिनेश कोडियारी के करीबी सहयोगी अब्दुल लतीफ शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय पहुंचा, जहां अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। उसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिनेश कोडियारी का करीबी सहयोगी बताया जाता है। लतीफ के कई व्यापार हैं, जिनमें कार एसेसरीज स्टोर, होटल और मुद्रा विनिमय करने संबंधी बिजनेस शामिल हैं।

ईडी अधिकारियों को पता चला कि बिनेश उस रकम को संभालता था जो लतीफ के जरिए ड्रग सौदों से अर्जित की जाती थी। ईडी ने लतीफ़ को दो बार नोटिस दिया और उनसे पूछताछ के लिए कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था। लतीफ शुक्रवार सुबह ईडी मुख्यालय में उपस्थित हुआ। इस बीच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में बिनेश कोडियारी की हिरासत अवधि शुक्रवार को समाप्त हो जाएगी। एनसीबी के अधिकारियों ने 17 नवम्बर को उसे हिरासत में लिया था। उन्होंने कहा कि बिनेश पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-अमिताभ बच्चन ने दी छठ पूजा की शुभकामनाएं, लेकिन इस गलती के चलते हुए ट्रोल

उल्लेखनीय है कि केरल सीपीआई-एम के सचिव कोडियारी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियारी को केरल में सोना तस्करी के मुख्य आरोपित और बेंगलुरु ड्रग्स जब्ती मामले के आरोपियों से बिनेश के कथित संबंधों के चलते एजेंसी ने उसे गिरफ्तार किया है। बीते अगस्त माह में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कर्नाटक में ड्रग तस्करी का भंडाफोड़ किया था।