Home प्रदेश बीजेपी नेता बोले- केजरीवाल का गोलमाल जवाब मामले से भागने का प्रयास

बीजेपी नेता बोले- केजरीवाल का गोलमाल जवाब मामले से भागने का प्रयास

कुलदीप

हिसार: भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एसवाईएल मसले पर गोलमाल जवाब दिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने इस मसले पर भागने का प्रयास किया है, जो सही नहीं है। कुलदीप बिश्नोई ने मंगलवार को कहा कि एसवाईएल जैसे संवेदनशील मुद्दे पर अपना स्टेंड स्पष्ट करने की बजाय दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केन्द्र पर सारा दोष मंढ दिया, जबकि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अदालत में बताया कि हरियाणा के हिस्से का पानी देने के लिए पंजाब सहयोग नहीं कर रहा है। पंजाब में सरेआम सार्वजनिक मंचों पर हरियाणा के हिस्से का पानी न देने का ऐलान करने वाले केजरीवाल और भगवंत मान हरियाणा में आकर प्रदेश की जनता को गुमराह नहीं कर सकते। वे साफ तौर पर स्पष्ट करें कि क्या वे हरियाणा-पंजाब के बीच हुए समझौते को लागू करते हुए हरियाणा के हिस्से का पानी देने के तैयार है या नहीं?

कुलदीप बिश्नोई ने केजरीवाल के उस दावे को भी हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने कहा है कि अपने केस रफा-दफा करवाने के लिए वे भाजपा में गए हैं। अगर ऐसा होता तो वे तीन साल पहले ही भाजपा ज्वाईन कर लेते। उनका दावा सही है तो आज जब उनके खिलाफ किए गए सभी केस समाप्त हो गए हैं तो वे क्यों भाजपा में जाते। वे भाजपा में आए हैं तो इसलिए कि कांग्रेस अपने सिद्धांतों से भटक गई है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं विकास पुरूष मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश-प्रदेश नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है। जहां तक बात वे कह रहे हैं कि उन्होंने पहले विधायक रहते हुए विकास नहीं करवाए तो उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि वे विपक्ष के विधायक थे। विपक्ष में रहते इतने काम नहीं हो पाते जितने की सरकार में होते हैं। वे अपने क्षेत्र आदमपुर, हिसार और हरियाणा की उन्नति, तरक्की व अपने लोगों के काम करवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version