Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीकेजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, टीकाकरण की उम्र सीमा बाध्यता हटाने...

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, टीकाकरण की उम्र सीमा बाध्यता हटाने की मांग

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तों में छूट व टीकाकरण की उम्र सीमा बाध्यता हटाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि “देशभर में नए सिरे से कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने नई चिंता और चुनौती पेश कर दी है, हमें टीकाकरण अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा। नए केंद्र खोलने के नियमों को सरल किया जाना चाहिए। यदी सभी को टीका लगाने की इजाजत दे दी जाए तो दिल्ली सरकार सभी दिल्लीवासियों को तीन महीने में टीका लगा सकती है।’

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दिए जाने की मांग उठ रही है। आज ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ”कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसे रोकने के लिए हमें सभी लोगों को वैक्सीन लगानी होगी।”

उन्होंने कहा, ”मैं माननीय प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से अपील करता हूं कि आयु सीमा हटाकर सभी के वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए। सरकारी के साथ निजी चिकित्सा संस्थानों को भी वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए।”

यह भी पढ़ेंः-कोरोना टीकाकरण पर भारी पड़ रहीं अव्यवस्थाएं

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना लगातार खौफनाक रूप लेता जा रहा है। बीते 72 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 33 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बीते तीन दिनों में कोरोना की फैलने की संक्रमण दर 3.57 से बढ़कर 4.48 तक पहुंच गई है। एक अप्रैल को राजधानी में कोरोना के 10,498 सक्रिय मरीज थे, जो तीन अप्रैल को बढ़कर 12,647 हो गए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें