नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मांगे जाने के मामले में गुजरात हाई कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के बाद भाजपा ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुजरात हाई कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि अदालत ने अरविंद केजरीवाल पर सख्त टिप्पणी करते हुए, उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है लेकिन यह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए नया विषय नहीं है। पात्रा ने कहा कि इससे पहले भी केजरीवाल ने अरुण जेटली और नितिन गडकरी के बारे में इसी तरह के शब्दों का प्रयोग किया था और बाद में इसके लिए उन्होंने हाथ जोड़ कर और पत्र लिखकर माफी भी मांगी थी।
यह भी पढ़ें-बेमौसम बारिश से फरीदाबाद में 40 फीसदी फसल बर्बाद
भाजपा प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए केजरीवाल के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उनके मंत्री कमीशनखोरी और शराब घोटाले के मामले में जेल में हैं, और उन्हें अदालत से जमानत भी नहीं मिल पा रही है इसलिए बौखलाहट और हताशा में केजरीवाल ये कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह हताशा केजरीवाल के चेहरे पर भी नजर आ रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)