Home दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल से 16 अप्रैल को पूछताछ, सीबीआई ने भेजा...

शराब घोटाले में केजरीवाल से 16 अप्रैल को पूछताछ, सीबीआई ने भेजा समन

नई दिल्ली: शराब घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है।  आबकारी मामले में सीबीआई ने रविवार को जांच में शामिल होने को कहा है। सूत्रों ने कहा कि उच्च अधिकारियों की एक टीम अरविंद केजरीवाल की गवाही दर्ज करेगी।

वहीं, इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार  चुकी है। फिलहाल वर्तमान में वह जेल में है।

बता दें कि मामले में पहले ही सीबाआई ने चार्जशीट दाखिल की है और वह सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने वाली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version