Home देश Gujarat Election: ईसूदान गढ़वी होंगे ‘आप’ गुजरात के सीएम पद के उम्मीदवार,...

Gujarat Election: ईसूदान गढ़वी होंगे ‘आप’ गुजरात के सीएम पद के उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

अहमदाबाद: गुजरात चुनाव के तारीखों के एलान के एक दिन बाद ही आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी की घोषणा की है। आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उम्मीदवार के नाम का एलान किया। ईसूदान गढ़वी को आप ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

नाम के ऐलान के बाद मां ने लगाया गले

नाम की घोषणा से पहले उन्होंने ने आप से किसको मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए इसके लिए समर्थकों व कार्यकर्ताओं को ईमेल, फोन व अन्य डिजिटल माध्यमों से अपनी पसंद को रजिस्टर्ड करने को कहा था। प्रत्याशी के नाम की घोषणा के दौरान उन्होंने कहा कि जिन नम्बरों को जारी किया गया था, उन पर करीब 16 लाख से अधिक प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि इसमें 73 प्रतिशत लोगों ने ईसूदान गढ़वी को वोट डाले हैं। आपको बता दें कि इसी तरह पंजाब चुनाव में भी केजरीवाल ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में एलान किया था।

ये भी पढ़ें-केजरीवाल के नीयत में ही प्रदूषण, दिल्ली वासियों की चिंता…

गुजरात मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने से पहले केजरीवाल ने जनता को सम्बोधित किया। उसके बाद उन्होंने ईसूदान के नाम की घोषणा की, जैसे ही उनके नाम का एलान हुआ वैसे ही ईसूदान अपनी कुर्सी से उठे और केजरीवाल को प्रणाम किया इसके बाद उन्होंने पास में बैठी अपनी मां का भी आशीर्वाद लिया। मां ने भी आशीर्वाद देते हुए अपने बेटे को गले लगा लिया।

2 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटे है। गुरुवार तक आप ने चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की 9 वीं लिस्ट की  घोषणा कर दी थी। इसके साथ अब ‘आप’ के कुल 118 उम्मीदवारों की संख्या हो गई है। आपको बता दें कि गुजरात में कुल दो चरणों में 1 दिसम्बर व 5 दिसम्बर को  चुनाव होंगे। वहीं मतदान की गणना 8 दिसम्बर को होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version