Home दिल्ली मैं 5 जून को बाहर आ जाऊंगा अगर…, केजरीवाल ने निगम पार्षदों...

मैं 5 जून को बाहर आ जाऊंगा अगर…, केजरीवाल ने निगम पार्षदों से की ये खास अपील, कही ये बात

kejriwal-made-this-appeal-to-the-corporation-councilors

New Delhi : अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने सभी निगम पार्षदों के साथ बैठक की। उन्होंने निगम पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे 2 जून को वापस जेल जाना होगा। अगर आप लोग 4 जून को इंडिया  गठबंधन की सरकार बनाएंगे तो मैं 5 जून को ही बाहर आऊंगा। भाजपा के लोगों ने यह सोचकर मुझे जेल भेजा था कि इससे आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता टूट जाएंगे। दिल्ली और एमसीडी में सरकार गिरा देंगे। उनकी कोशिशें नाकाम रहीं और इस वजह से हमारी पार्टी और भी एकजुट होकर लड़ेगी। ‘आप’ सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार और विचार है, जिसे तोड़ना असंभव है।

जेल में 13 अधिकारी रखते थे हर वक्त नजर

उन्होंने आगे कहा कि जब मुझे गिरफ्तार किया गया तो मैं मानसिक रूप से तैयार था कि मुझे 6 महीने जेल में रहना होगा। लेकिन ईश्वर की कृपा से आज मैं आप सबके बीच हूं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि तीन महीने पहले तक बीजेपी को 400 सीटें मिलने की बात हो रही थी, आज स्थिति बदल गई है। अब उनके 250 पार करने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जेल के अंदर मुझे अपमानित करके और मेरी दवा बंद करके मुझे तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने मेरा इंसुलिन बंद कर दिया। लेकिन, जब आपने आवाज उठाई तभी मुझे इंसुलिन दिया गया।’

केजरीवाल ने आगे कहा कि मुझे मेरी पत्नी से मिलने से रोका गया। मुझे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से ऐसे मिलवाया गया जैसे हम अपराधी हों। मेरे सेल में दो सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिन पर 13 अधिकारी लगातार नजर रखते थे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भी मेरी तरफ देख रहे थे।

यह भी पढ़ें-हिमाचल के मतदाताओं ने दिग्गजों को दिखाए हैं दिन में तारे, देखिए यहां का राजनीतिक इतिहास

दिल्ली के कामों से पीएम मोदी डरे हुए हैं- केजरीवाल

उन्होंने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कहीं भी रहूं, आप लोग दिल्ली को बंद नहीं होने देना। हमने दिल्ली में जो काम किया है उससे बीजेपी और पीएम मोदी डरे हुए हैं। आज हमारे काम की वजह से लोग हमें प्यार करते हैं और सम्मान देते हैं। इन लोगों ने मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को जेल में डाल दिया। उन्हें लगा कि इससे सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जायेंगे। मुझे जेल में डालकर इन लोगों ने सोचा कि इससे दिल्ली बंद हो जाएगी, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे मेरे साथी दलों और इंडिया अलायंस के सहयोगियों से फोन आ रहा है कि आएं और प्रचार करें। मैं अगले 21 दिनों में जहां भी संभव होगा वहां जाऊंगा और बीजेपी को हराने के लिए प्रचार करूंगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
Exit mobile version