Kejriwal ED Summon: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पांचवें समन पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे। इस पर बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। हमारे संविधान निर्माताओं ने कानून का शासन तय किया है।”
क्या बोले शहजाद पूनावाला
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स हैंडल पर कहा है, ” चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं होता तो अरविंद केजरीवाल चले जाते…। वे बार-बार वही पुराना राग अलापते हैं कि हम करेंगे मिलकर भ्रष्टाचार और कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें-Gyanvapi Case: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, मस्जिद कमिटी ने बंद का किया ऐलान
मनजिंदर सिंह ने कसा तंज
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है, ”आप के एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे कहा है कि केजरीवाल पहले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएंगे और फिर ईडी के पास जाएंगे। खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले केजरीवाल सत्ता के मोह के चलते किसी भी हद तक गिर सकते हैं।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)