प्रदेश Featured राजनीति

हरिद्वार से केजरीवाल का ऐलान, सत्ता में आए तो शुरू करेंगे तीर्थ यात्रा योजाना

Delhi CM Arvind Kejriwal with AAP Chief Minister candidate for Uttarakhand Ajay Kothiyal waves to supporters during a roadshow

हरिद्वारः आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तराखण्ड के दौरे पर चुनावी बिगुल फूंका। साथ ही उन्होंने 6 गारंटी दी। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखण्ड में आप की सरकार बनती है तो हम दिल्ली की तर्ज पर यहां भी तीर्थ यात्रा योजना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अयोध्या में भगवान श्री राम के मुफ्त दर्शन की सुविधा देंगे। मुलसमानों के लिए अजमेर शरीफ और सिखों के लिए करतारपुर साहिब की मुफ्त यात्रा का प्रावधान होगा।

इसके साथ उन्होंने लोगों को 6 गारंटी दी, जिसमें हर घर को रोजगार और रोजगार न मिलने तक हर महीने 5 हजार रुपये भत्ता, नौकरियों में प्रदेशवासियों को 80 प्रतिशत आरक्षण, 6 माह में एक लाख नौकरियां, प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल, पलायन रोकने के लिए रोजगार व पलायन मंत्रालय का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव के बाद उनके द्वारा किए गए वायदे पूरे नहीं होते तो जनता को ये अधिकार है कि वे उनकी गर्दन पकड़ लें।

यह भी पढ़ेंः-सावधान! गर्भ में पल रहे अजन्मे बच्चे को भी हो सकता है कोरोना का खतरा, शोध में हुआ खुलासा

कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि दोनों ही दल भ्रष्टाचारी दल हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही दल एक-दूसरे का स्टिंग होने का दावा करते हैं, किन्तु सजा कोई किसी को नहीं देता। कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है, यदि भाजपा पर कांग्रेस नेताओं का स्टिंग है तो उसे सामने लाकर सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने प्रदेश को लूटने का काम किया। 21 वर्षों में बारी-बारी दोनों दलों ने प्रदेश को लूटा। उन्होंने कहा कि एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखें, फिर आप सभी पार्टियों को भूल जाएंगे। इसके बाद आप संयोजक केजरीवाल ने रोड शो किया। रोड शो परशुराम चौक से आरम्भ होकर भगत सिंह चौक पहुंचकर सम्पन्न हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)