Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश के निमंत्रण पर चंदखुरी पहुंचे मोहन भागवत, कौशिल्या माता के...

सीएम भूपेश के निमंत्रण पर चंदखुरी पहुंचे मोहन भागवत, कौशिल्या माता के किये दर्शन

रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी से सटे ग्राम चंदखुरी पहुंचे और कौशिल्या माता मंदिर के दर्शन किए। इस मौके पर संघ के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संघ प्रमुख डॉ. भागवत को कौशिल्या मंदिर के दर्शन का निमंत्रण दिया था। इसके बाद डॉ. भागवत आज चंदखुरी पहुंचे और माता कौशिल्या के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर प्रांगण का भी अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी थे। संघ के दोनों शीर्ष पदाधिकारी करीब आधा घंटे तक चंदखुरी में रहे। इसके बाद वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए।

ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, दृष्टि…

मुख्यमंत्री ने बालक छात्रावास कुंजेमुरा का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात के क्रम में मंगलवार को बिलासपुर संभाग अंतर्गत रायगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा, विकासखंड तमनार के ग्राम कुंजेमुरा में शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कुंजेमुरा का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के छात्रावास आगमन पर छात्रावास के बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा छात्रावास परिसर के रसोई कक्ष, छात्रावास में बनाये जाने वाले भोजन सब्जी, स्नानागार, बच्चों के रहने के जगह, बेड व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया। इसके साथ ही इस अवसर पर उनके द्वारा छात्रावास के बच्चों को नोट-बुक, कंपास बॉक्स, लोवर, टी-शर्ट, बैट-बाल सहित अन्य खेल सामग्री का वितरण किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version