Home मनोरंजन Salman Khan को बेहद खास अंदाज में Katrina Kaif ने दी जन्मदिन...

Salman Khan को बेहद खास अंदाज में Katrina Kaif ने दी जन्मदिन की बधाई, वायरल हुआ पोस्ट

Salman Khan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाईयां दी है। जिसमें सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और कोस्टार कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल हैं। कैटरीना कैफ ने बुधवार को सलमान खान को 58वें जन्मदिन की बधाई दी।

Salman Khan Birthday: गैलेक्सी के बाहर दिखा सलमान खान के फैंस का हुजूम, वायरल हुआ वीडियो

कैटरीना कैफ ने दी जन्मदिन की बधाई

सुपरस्टार सलमान खान के जन्मदिन पर कैटरीना कैफ ने सलमान की एक तस्वीर शेयर की और इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, टाइगर… टाइगर… टाइगर, आप हमेशा वैसे ही रहें जैसे आप हैं, एक सच्चे असली। हैप्पी बर्थडे।

बता दें कि, सलमान खान और कैटरीना कैफ ने ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। फ्रेंचाइजी की पहली किस्त, ‘एक था टाइगर’ 2012 में रिलीज हुई थी। एक्शन थ्रिलर फिल्म कबीर खान द्वारा निर्देशित है और यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है।

Salman Khan Birthday: अपने जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज देंगे भाईजान, कर सकते हैं अगली फिल्म का ऐलान

दूसरी किस्त ‘टाइगर जिंदा है’ 2017 में रिलीज हुई थी और इसे अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया था। वहीं फिल्म की तीसरी किस्त ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर, 2023 को रिलीज हुई थी। जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था इसमे सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आए थें। इन तीनों ही फिल्मों को बॉक्स आफिस पर फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है।

इस फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना

वहीं अगर हम बात करें कैटरीना कैफ के वर्कफ्रेंट की तो उनकी अगली रिलीज होने वाली फिल्म मैरी क्रिसमस है। ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन राघवन ने किया है। इसमें कैटरीना कैफ के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये पहली बार होगा जब दोनों कलाकारों को एक साथ ​किसी फिल्म में देखा जाएगा।

वहीं अगर हम बात करें सलमान खान की तो वो इन दिनों विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वो कई प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version