Home फीचर्ड Honeymoon पर गयीं कैटरीना कैफ ने शेयर की मेंहदी लगे हाथों की...

Honeymoon पर गयीं कैटरीना कैफ ने शेयर की मेंहदी लगे हाथों की तस्वीर

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और फैंस के साथ हर दिन कोई न कोई तस्वीर साझा कर रही हैं। इस बार भी कैटरीना ने कुछ ऐसा ही किया है। कैटरीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मेहंदी लगे हाथों की तस्वीर साझा की है।

उन्होंने कैप्शन में दिल वाला इमोजी भी बनाया है। अभिनेत्री के हाथों में खूबसूरत डिजाइन की यह मेहंदी गहरे रंग में रची नजर आ रही है। साथ ही उनके हाथों में लाल चूड़ा भी काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। तस्वीर के बैकग्राउंड में नीले रंग का समुद्र दिख रहा है। ऐसे में तस्वीर को देख फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि यह तस्वीर विक्की- कैटरीना के हनीमून की है। कैटरीना की इस तस्वीर को फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी काफी पसंद कर रहे हैं और नेहा धूपिया समेत कई सेलिब्रिटी कैटरीना की इस तस्वीर पर दिल वाली इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-जन विश्वास यात्रा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले-बुंदेलखंड को प्यास रखने का पाप भुगत रही सपा

उल्लेखनीय है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को परिवार एवं करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुईं थीं। शादी के बाद से विक्की-कैट दोनों ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version