Katrina Kaif: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस को लेकर चर्चा में बनी हुर्ठ हैं। उनकी ये फिल्म इसी 12 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म मैरी क्रिसमस कैटरीना कैफ के अलावा विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आने वाले है। फिल्म की रिलीज से पहले इसका टीजर और ट्रेलर जारी किया गया था। जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है।
मैरी क्रिसमस फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। मुंबई में आयोजित फिल्म की स्कीनिंग में बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने अपने अपने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की। इस दौरान कैटरीना कैफ भी अपने पति विक्की कौशल के साथ पहुंची थी। दोनों ने एक दूसरे के साथ मीडिया को जमकर पोज दिए।
Vicky Kaushal ने Katrina Kaif को किया किस
रेड कार्पेट पर विक्की कौशल अपनी खूबसूरत वाइफ कैटरीना कैफ को किस कर उनपर प्यार लुटाते भी दिखे। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोगों को अभिनेता का ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इसके अलावा स्क्रीनिंग में ऑन स्क्रीन कपल विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ ने भी एक-दूसरे के साथ पोज दिए।
They’re so soft with each other 🤍🧚♀️#KatrinaKaif #VickyKaushal #Vickat #MerryChristmas pic.twitter.com/qa0gyYsB5P
— Mily💌 (@sunshinexmily) January 10, 2024
अगर हम बात करें फिल्म मैरी क्रिसमस की तो कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएगी। ‘मेरी क्रिसमस’ एक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को अलग-अलग सहायक कलाकारों के साथ दो भाषाओं में शूट किया गया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘U/A’ सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है, यानी फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल भाषा में भी रिलीज होगी। इसमे राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का कैमियो रोल भी है।
इवेंट में Vijay Sethupathi ने सबके सामने Katrina Kaif से कह दी ऐसी बात, शर्म से लाल हुई अभिनेत्री
मैरी क्रिसमस की कहानी
अगर हम फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक एक रहस्यमई रात की कहानी है। इसमें विजय और कैटरीना के किरदार क्रिसमस की शाम को मिलते हैं और कुछ वक्त साथ गुजारने का फैसला करते हैं। इसके बाद दोनों के बीच काफी कुछ होता है और ये रात उनके लिए काली रात बन जाती है। हालांकि अब ये देखना है कि फिल्म मैरी क्रिसमस की कहानी लोगों को कितनी पसंद आती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)