Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी, कठुआ से जैश के दो सहयोगी गिरफ्तार

37
kathua-terror-attack-jammu-and-kashmir-

Kathua Terror Attack, जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कठुआ आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने आतंकी हमले में जैश की मदद की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके से जैश के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।

कठुआ हमले में चार जवान हुए थे शहीद

सूत्रों ने बताया, “इन दोनों आतंकी सहयोगियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। आतंकियों को रणनीतिक और अन्य सहायता प्रदान करने में शामिल और लोगों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।” 10 जुलाई को कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर बदनोटा गांव में आतंकियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार जवान और एक स्थानीय पुलिसकर्मी समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

ये भी पढ़ेंः- Kupwara Encounter: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का एक जवान शहीद

घाटी में आतंकियों के खत्मे के लिए 4,000 कमांडो तैनात

सेना को राजौरी, पुंछ, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर समेत जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में 40 कट्टर विदेशी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली है। सेना ने शांतिपूर्ण जम्मू संभाग से आतंकवाद को खत्म करने के लिए शीर्ष पैरा कमांडो और जंगल युद्ध में प्रशिक्षित सैनिकों सहित 4,000 से अधिक जवानों को तैनात किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)