Uncategorized

कश्मीरी पंडितों ने एयरपोर्ट पर हज यात्रियों का 'आरती' से किया स्वागत, गाया इस्लामी धर्मगीत

welcome-Haj-pilgrims-min

श्रीनगरः भाईचारे और सह-अस्तित्व की सदियों पुरानी परंपरा को जीवित रखते हुए दर्जनों कश्मीरी पंडितों ने सऊदी अरब से लौटने पर श्रीनगर हवाईअड्डे पर हज यात्रियों (Haj yatra) के पहले जत्थे का 'आरती' के साथ स्वागत किया। कुल 145 हज यात्री शनिवार को वार्षिक तीर्थयात्रा कर घर लौटे और श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्थानीय पंडितों ने उनका स्वागत किया। कश्मीरी पंडियों ने पहले हज यात्रियों की 'आरती' की फिर पैगंबर का गुणगान किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें..हरिद्वार कांवड़ यात्रा में दिखी अयोध्या के ‘राम मंदिर’ की झलक, कांवड़ियों पर हुई फूलों की बारिश

वीडियों में देख सकते है कि कैसे कश्मीरी पंडित हज यात्रियों (Haj yatra) की आरती करते हैं और उसके बाद पैगंबर का गुणगान करते हैं। दावा किया जा रहा है कि हिंदुओं द्वारा गुनगुनाए जाने वाले गाने में पैगंबर से आशीर्वाद माँगा जा रहा है। फिर हज से वापसी आए लोगों को फूल देकर, गले लगाकर उन्हें घर के लिए विदा किया जा रहा है। जिसका वीडियो पीडीपी नेता मोहित भान ने वीडियो शेयर करके लिखा, “हमारे कश्मीरी पंडित हज से लौटे यात्रियों का श्रीनगर में नात गाकर स्वागत कर रहे हैं और पैगंबर से आशीर्वाद माँग रहे हैं। ये हमारी समन्वित संस्कृति है कि इस्लाम को मानने वाले अमरनाथ को समर्थन करते हैं और शैव एकता के संदेशवाहक हैं।”

https://twitter.com/GuftarAhmedCh/status/1548174481847308289?s=20

एक ओर जहाँ इस वीडियो को देख कुछ लोग खुश हो रहे है, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐसा ही स्वागत तीर्थ से लौटे तीर्थयात्रियों का भी होता है। एक यूजर कहता है, “वैष्णो देवी के दर्शन करके आने वालों के स्वागत में फूल बिछाता भी कोई मिल जाता तो ठीक होता।”

https://twitter.com/RepublicBlunt/status/1548310607136374788?s=20&t=naM5FZga72m9HPsc-D-KVQ

गौरतलब है कि 1989 में घाटी में हिंसा भड़कने के बाद पहली बार स्थानीय पंडितों ने अपने मुस्लिम भाइयों हज यात्रियों का इस तरह के पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया। श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अपने हिंदू भाइयों और बहनों द्वारा प्राप्त गर्मजोशी और स्नेह को देखकर तीर्थयात्रियों की खुशी और कृतज्ञता के आंसू छलक पड़े।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)