Karwa Chauth: करवा चौथ (Karwa Chauth) का पर्व सुहागिन महिलाओं ने बड़ी सादगी के साथ मनाया। पति की दीर्घ आयु की कामना के लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत रख पूजा-अर्चना की। वहीं, बाॅलीवुड अभिनेत्रियों ने भी करवा चौथ की रस्मों को उत्साह के साथ निभाया। हर साल की तरह इस साल भी एक्टर अनिल कपूर के घर पर एक्ट्रेसेज ने करवा चौथ की पूजा की।
बाॅलीवुड फोटोग्राफर द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्रियां व अन्य महिलाएं करवा चौथ की रस्मों को निभाती हुईं दिख रही हैं। इस पूजा का आयोजन एक्टर अनिल कपूर के घर पर किया गया था। इस वीडियो में सुनीता कपूर, शिल्पा शेट्टी, मीरा कपूर व बबीता समेत सेलिब्रिटीज नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ेंः-Karwa Chauth: करवा चौथ पर आपके लुक में चार चांद लगाएंगे…
कियारा ने शेयर की स्पेशल फोटो
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शादी के बाद पहली बार करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रखा। इस मौके पर उन्होंने एक फोटो शेयर की। इस फोटो में उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई है। खास बात है कि यह मेहंदी स्पेशल है। इसमें उनके हाथों में एक तारा बना हुआ दिख रहा है। एक्ट्रेस ने यह फोटो जैसे ही सोशल मीडिया में शेयर की, उनके फैंस उन्हें करवा चौथ की बधाइयां देने लगे। बता दें कि कियारा आडवाणी ने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इसी साल 7 फरवरी को सात फेरे लिए थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)