Home फीचर्ड कार्तिक आर्यन हुए कोरोना संक्रमित, मजेदार अंदाज में बोले-‘कोविड से रहा नहीं...

कार्तिक आर्यन हुए कोरोना संक्रमित, मजेदार अंदाज में बोले-‘कोविड से रहा नहीं गया’

मुंबईः फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था, कोविड से रहा नहीं गया। इसके साथ ही उन्होंने रोने वाली इमोजी बनाई है।

कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट के बाद फैंस एवं सेलिब्रिटी उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2021 में भी कार्तिक आर्यन कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, हालांकि जल्द ही वह इससे रिकवर भी हो गए थे, लेकिन एक बार फिर से कोरोना ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया है।

ये भी पढ़ें..केरल उपचुनाव: सत्ताधारी पार्टी को तगड़ा झटका, कांग्रेस-यूडीएफ ने दर्ज की…

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं कार्तिक जल्द ही अभिनेत्री कृति सेनन के साथ फिल्म शहजादा में अभिनय करते नजर आएंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version