देश Featured टॉप न्यूज़

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा,पेड़ से टकराया वाहन, तीन बच्चों समेत 7 की मौत

Karnataka-road-accident

बेंगलुरुः कर्नाटक के धारवाड़ जिले में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Karnataka road accident) हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था की तीन बच्चों समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार क्रूजर गाड़ी पेड़ से जा टकराई। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद घायल लोगों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायल लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें..IPL 2022, RR vs CSK: अश्विन के धमाकेदार प्रदर्शन ने बदला मैच का रुख, राजस्थान प्लेऑफ में

मिली जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई जब एक परिवार के कई सदस्य एक समारोह में शामिल होकर मनासुर गांव से बेनाकनहल्ली गांव लौट रहे थे। पीड़ितों की पहचान अनन्या (14), हरीश (13), महेश्वर (11), शिल्पा (34), नीलाव्वा (60), मधुश्री (20) और शंभूलिंगैया (35) के रूप में हुई है। धारवाड़ ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के पास यह हादसा रात करीब 1.30 से 2.30 बजे हुआ। इस वाहन में करीब 21 यात्री यात्रा कर रहे थे।

जिला पुलिस अधीक्षक कृष्णकांत मौके पर पहुंच चुके हैं। इस हादसे (Karnataka road accident) को लेकर पुलिस अधीक्षक कृष्णकांत ने कहा कि, पुलिस यह सत्यापित करेगी कि वाहन की स्थिति अच्छी थी या नहीं और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाएगी। फिलहाल पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304 ए आइपीसी (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे कि जांच चल रही है। बता दें कि इससे पहले 19 मार्च को कर्नाटक में बड़ा सड़क हादसा सामने आया था। कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागड़ा के पास बस के पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए थे। दो दिनों में सड़क हादसे की ये दूसरी बड़ी घटना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)