Home फीचर्ड Karnataka MLC by-election: कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, BJP से कांग्रेस में...

Karnataka MLC by-election: कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, BJP से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार लड़ेंगे चुनाव

karnataka-election-2023-voting

नई दिल्लीः कर्नाटक विधान परिषद (Karnataka MLC by-election) की तीन सीटों के लिए 30 जून को उपचुनाव होना है। कांग्रेस ने इस उपचुनाव में बीजेपी के पूर्व नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को मैदान में उतारा है। शेट्टार के साथ पार्टी ने तिप्पनप्पा कामकानूर और एन.एस. बोसेराजू।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जगदीश शेट्टार, तिप्पनप्पा कामकानूर और एन.एस. बोसेराजू की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर हुबली-सेंट्रल धारवाड़ से चुनाव लड़ा और हार गए।

ये भी पढ़ें..Kedarnath Yatra: बाबा केदारनाथ धाम में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, 57 दिन में 10 लाख ने किए दर्शन

कर्नाटक में 17 फीसदी है लिंगायत मतदाताओं की आबादी

गौरतलब है कि बीएस येदियुरप्पा के बाद शेट्टार को लिंगायत समुदाय का दूसरा सबसे कद्दावर नेता माना जाता है। कर्नाटक (Karnataka MLC by-election) में लिंगायत वोटरों की आबादी 17 फीसदी है। ऐसे में कांग्रेस अब तक बीजेपी के मजबूत वोटर रहे लिंगायत समुदाय को पूरी तरह से अपनी ओर खींचना चाहती है। इस साल हुए विधानसभा चुनाव में भी लिंगायत मतदाताओं के एक बड़े वर्ग ने शेट्टार की वजह से कांग्रेस का रुख किया था। हालांकि, शेट्टार खुद हार गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version