Home टॉप न्यूज़ PM मोदी की सुरक्षा में लगी सेंध ! हुबली में SPG घेरा...

PM मोदी की सुरक्षा में लगी सेंध ! हुबली में SPG घेरा तोड़कर कार के पास पहुंचा शख्स

नई दिल्लीः कर्नाटक के हुबली में गुरुवार को एक युवक एसपीजी का सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नजदीक पहुंच गया और उन्हें माला पहनाने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत वहां से हटा दिया। प्रधानमंत्री मोदी 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हुबली में थे।

ये भी पढ़ें..योगी सरकार की मंत्री ने बिहार के शिक्षामंत्री को बताया ‘विवेकहीन’, जमकर उड़ाया मखौल

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े होकर भीड़ का अभिवादन कर रहे थे। वहीं सड़क के दोनों ओर खड़े लोग गर्मजोशी से फूल बरसा कर प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे थे। इस दौरान ‘मोदी, मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये जा रहे थे। इस बीच अचानक एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के काफिले के पास पहुंच गया और उन्हें फूलों की माला पहनाने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत वहां से हटा लिया। वहीं पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह सुरक्षा उल्लंघन नहीं था।

बता दें कि कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे देखते हुए भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा पिछले काफी समय से ‘मिशन कर्नाटक’ में जुटी है। बीजेपी की कोशिश है कि सत्ता परिवर्तन न हो और एक बार फिर भाजपा की ही सरकार राज्य वापस आए। इसी के मद्देनजर स्वयं प्रधानमंत्री मिशन कर्नाटक में जुटे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version