Home दिल्ली Karnataka Election Result: भाजपा ने स्वीकार की हार, कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर...

Karnataka Election Result: भाजपा ने स्वीकार की हार, कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में जश्न शुरू

congress-celebration

नई दिल्लीः कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election) की मतगणना जारी। सभी 224 सीटों के रुझान सामने आ चुके है। कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनाते हुए बहुमत का आंकड़ा 113 पार कर लिया है। कांग्रेस 118 और भाजपा 74 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि जेडीएस 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं प्रचंड बढ़त बनाने के बाद कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर जश्न शुरू हो गया है।

दिल्ली में पार्टी दफ्तर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजा कर जश्न मना रहे है। एक दूसरे को मिठाइयां बांटते, पटाखे फोड़ते कांग्रेस के झंडे लिए पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं सहित तमाम नेताओं को चुनाव परिणाम के रुझानों के बाद जश्न मनाते देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें..कर्नाटक में कांग्रेस को प्रचंड़ बहुमत ! शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में प्रियंका गांधी ने की पूजा-अर्चना

कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिसके बैकग्राउंड में सिया का गाना ‘अनस्टॉपेबल’ चल रहा है। वीडियो में गाने के बोल हैं, मैं अजेय हूं। मैं बिना ब्रेक वाली कार हूं। मैं अजेय हूं हां, मैं हर एक गेम जीतता हूं। मैं बहुत मजबूत हूँ। मुझे खेलने के लिए बैटरी की जरूरत नहीं है। मुझे पूरा यकीन है। हाँ, मैं आज अजेय हूँ।

भापजा ने स्वीकार की हार

उधर वहीं भाजपा ने कर्नाटक चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर लिया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हार स्वीकर करते हुए कहा, “हम उन लोगों के बहुत आभारी हैं जिन्होंने पार्टी और हमारी दृष्टि का समर्थन किया और हम अपने सभी कार्यकर्ताओं के भी आभारी हैं जिन्होंने पार्टी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है।”

इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव की गिनती शुरू होने के साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची । उन्होंने मंदिर में अपनी यात्रा के दौरान लोगों की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। जाखू मंदिर में हिमाचल प्रदेश में सबसे ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति है।

224 सीटों पर 10 मई को हुआ था मतदान

उल्लेखनीय है कि 10 मई को कर्नाटक (Karnataka Election) की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 73.19 प्रतिशत का ‘रिकॉर्ड’ मतदान दर्ज किया गया था। कर्नाटक के रण को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऐतिहासिक माना जा रहा है। इस चुनाव में भाजपा ने सत्ता में वापसी की पुरजोर कोशिश की है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की पूरी ताकत भाजपा को सत्ता से हटाने की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version