Home फीचर्ड karnataka election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के ल‍िए नामांकन करने का आज अंतिम...

karnataka election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के ल‍िए नामांकन करने का आज अंतिम दिन

karnataka-election-2023-nomination

नई दिल्लीः कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka election) के लिए नामांकन भरने की आज अंतिम दिन है। कर्नाटक चुनाव में इस बार भाजपा ने युवाओं और नए लोगों को मौका देने के नारे के साथ अपने कई पुराने दिग्गज नेताओं का टिकट काट दिया। 11 अप्रैल को जारी 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भाजपा ने 52 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारकर अपनी चुनावी रणनीति को स्पष्ट कर दिया था।

हुबली सीट से भाजपा ने महेश तेंगिंकाई को दिया टिकट

कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार जैसे नेता की बगावत के बावजूद भाजपा ने अपना स्टैंड नहीं बदला। शेट्टार के पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद अपनी लिस्ट तीसरी लिस्ट जारी की। भाजपा की 10 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में पूर्व सीएम शेट्टार की विधानसभा सीट हुबली धारवाड़ सेंट्रल से महेश तेंगिंकाई को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें..Summer Eye Care Tips: तेज धूप से आंखों में हो रही है रेडनेस तो इन घरेलू उपायों से जल्द मिलेगी राहत

इससे पहले भाजपा ने 12 अप्रैल को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। तमाम कयासों को धत्ता बताते हुए भाजपा ने बुधवार को अपने 2 प्रत्याशियों की जो चौथी और अंतिम लिस्ट जारी की उसमें शिमोगा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता के.एस. ईश्वरप्पा के परिवार से किसी को टिकट नहीं दिया गया है।

बता दें कि राज्य के उपमुख्यमंत्री रह चुके ईश्वरप्पा ने खुद पार्टी अध्यक्ष नड्डा को पत्र लिखकर सक्रिय राजनीति से अलग होने और इस बार चुनाव (karnataka election) नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन ऐसा बताया जा रहा था। कि उन्होंने अपने बेटे के लिए पार्टी से यह सीट मांगी थी। टिकट मांगा था। लेकिन पार्टी ने उनकी मांग को नकारते हुए शिमोगा से चन्नाबसप्पा को टिकट दे दिया। मानवी सीट से पार्टी ने बी.वी. नायक को उम्मीदवार घोषित किया है।

10 मई को होगा मतदान

भाजपा ने अपनी चारों लिस्ट में कुल मिलाकर राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने एक ओर जहां इस बार राज्य में नए चेहरों को मौका दिया है, वहीं दूसरी ओर 2019 में कांग्रेस से पाला बदलने वाले ज्यादातर नेताओं को मैदान में उतारा है। हालांकि इस बार भाजपा को राज्य में बड़े पैमाने पर बगावत का भी सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधान सभा चुनाव होना है और मतगणना 13 मई को होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version