Home देश Aircraft Crash: कर्नाटक में क्रैश हुआ वायुसेना का ट्रेनी विमान, दोन पायलट...

Aircraft Crash: कर्नाटक में क्रैश हुआ वायुसेना का ट्रेनी विमान, दोन पायलट थे सवार

karnataka-plane-crash

चामराजनगरः कर्नाटक के चामराजनगर जिले में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का ट्रेनी विमान किरन खुले मैदान में दुर्घटना (karnataka plane crash) का शिकार हो गया। हालांकि विमान क्रैश होने से पहले पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहे और पैराशूट का उपयोग कर सुरक्षित उतर गए। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेनर एयरक्राफ्ट ने सुबह बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण  वह हादसे का शिकार हो गया।

इधर-उधर बिखरे पड़े विमान के पुर्जे 

विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त (karnataka plane crash) हो गया और आग की लपटों में घिर गया। विमान के पुर्जे इधर-उधर बिखरे मिले। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विमान में एक पुरुष और एक महिला पायलट सवार थे। फिलहाल दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। हालांकि हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आधिकारियों ने इस घटना के जांच के आदेश दिए है।

ये भी पढ़ें..Malaika Arora की प्रेग्नेंसी की खबरों पर Arjun Kapoor ने किया रिएक्ट, गुस्से में कही ये बात

बता दें कि इस हफ्ते राज्य में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले मंगलवार (30 मई) को एक ट्रेनर विमान में तकनीकी खराबी आने और बेलगावी जिले के मरिहाल पुलिस थाना क्षेत्र के एक मैदान में आपात लैंडिंग के बाद एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया था। प्रशिक्षण विमान वीटी-आरबीएफ रेडबर्ड इंस्टीट्यूट का था और बेलगावी के सांबरा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी । विमान में पायलट समेत दो लोग सवार थे। कोई हताहत नहीं हुआ था।

इसस पहले हनुमानगढ़ में हुआ था बड़ा हादसा

गौरतलब है कि मई के महीने में राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ था, जहां वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर रिहायशी इलाके में गिर गया था। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे। इस घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग जमा हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version