Home फीचर्ड अरबों की मालकिन कर रहीं संघर्ष, ‘मैं पति के घर में रहती...

अरबों की मालकिन कर रहीं संघर्ष, ‘मैं पति के घर में रहती हूं, स्ट्रगल कर रही हूं’- करीना कपूर

kareena-kapoor

Kareene Kapoor : बॉलीवुड की बेबो यानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने बेबाक अंदाज़ और कातिलाना अदाओं के लिए जानी जाती है। उन्होंने दो दशकों तक बॉलीवुड में अपना दबदबा कायम रखा है। वहीं हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी फीस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। जब उनसे पूछा गया कि, क्या वह उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्हें 10 से 15 करोड़ रुपये की फीस मिलती है। इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, फिल्में करने के लिए पैसा प्राथमिकता नहीं है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, वह अभी तक संघर्ष कर रही हैं।

“मैं रोल देखकर फिल्म को चुनती” हूं-करीना 

हाल ही में दिए इंटरव्यू में Kareene Kapoor ने कहा, वह पैसे के लिए कोई भी फिल्म नहीं चुनतीं। लेकिन वह रोल देखकर फिल्म का चुनाव करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, “यह मेरे मूड पर निर्भर करता है कि फिल्म कैसी है, मुझे कौन-सा रोल ऑफर किया जा रहा है। मैं ऐसी जगह पर हूं जहां मैं काम कर सकती हूं।”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 


A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

” target=”_blank” rel=”noopener”>A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

करीना ने आगे कहा, ‘अगर मुझे फिल्म में मेरा कैरेक्टर पसंद आ गया तो मैं कम फीस में भी वो फिल्म कर देती हूं, लेकिन अगर पसंद नहीं आया तो कितना भी पैसा मिले मैं नहीं कर सकती। हां लेकिन, अब फिल्म बड़े बजट की है तो इसके आस-पास मिल जाते हैं।

करीना ने इंटरव्यू में बताया अपना संघर्ष 

अपने पारिश्रमिक के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि “अगर यह एक बड़ी कमर्शियल फिल्म है, तो आप जो कहेंगे वह कम है।” जब अभिनेत्री से पूछा गया कि, उनके पास ‘इस इमारत में और आस पास’ कितने अपार्टमेंट हैं, तो करीना ने मजाक में जवाब देते हुए कहा कि, यह उनके पति का घर है, जहां वो रहती हैं।

ये भी पढ़ें: Janhvi kapoor को अचनाक अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, रिपोर्ट्स में बड़ी वजह आई सामने 

वहीं अगर करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म ‘क्रू’ भी रिलीज हुई थी, जिसमें करीना कृति सेनन और तब्बू के साथ नजर आई थीं। बता दें, इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version