Home मनोरंजन Mother’s Day 2024 : एक्‍टर करण ग्रोवर ने मदर्स डे के दिन...

Mother’s Day 2024 : एक्‍टर करण ग्रोवर ने मदर्स डे के दिन मां के लिए किया ये खास प्लान

karan-v-grover-made-this-special-plan-for-his-mother-on-mothers-day

Mother’s Day 2024: एक्‍टर करण वी ग्रोवर (karan v grover) ने मदर्स डे (Mother’s Day) को लेकर अपनी खास प्लानिंग शेयर करते हुए बताया कि, कैसे नई जगहों की खोज के लिए उन्‍होंने अपनी मां के जोश को आत्मसात किया। वर्तमान में शो ‘ध्रुव तारा’ में दिखाई देने वाले करण ने बताया कि, वह अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बीच मदर्स डे कैसे मनाएंगे। 

करण ने मां के लिए किया ये प्लान 

एक्‍टर ने बातचीत के दौरान बताया कि, “मैं शूटिंग के दौरान थोड़ा बिजी हूं, पर मैं वक्त निकालर मां को लंच या डिनर के लिए ले जाउंगा। हालांकि वो इसके लिए मना करेंगी वो कहेंगी कि, हम घर पर ही बैठें और उनके बनाए खाने का आनंद लें।” 

एक्टर ने मां से लिया ये सीख

करण (karan v grover) ने अपनी मां से मिली एक सीख के बारे में बताते हुए कहा कि, “मेरी मां अभी भी एक कामकाजी महिला हैं, इसलिए उनके कार्यों और जीवन के प्रति उनके दृष्टिकोण से मैंने और मेरे भाई दोनों ने लगातार काम करते रहना और अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाए रखना सीखा है।” 

ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

साथ ही उन्होंने कहा कि, “इसके अलावा, हमने उनसे यात्रा और नई जगहों की खोज के प्रति उनके जोश को अपनाया है। हम इसे उतनी ही ऊर्जा से करने की कोशिश करते हैं जितना वह करती हैं।” करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो करण शो ‘ध्रुव तारा’ में सूर्यप्रताप सिंह का किरदार निभाते हैं।  

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version