Name Plate Controversy, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी दुकानों पर नेमप्लेट (Name Plate ) लगाने के आदेश जारी किए थे। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी ढाबों और ढाबों पर मालिकों और कर्मचारियों के नाम लिखने का आदेश दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आईं।
Name Plate Controversy: जानें किसने क्या कहा?
कांवड़ यात्रा Name Plate विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जदयू और कांग्रेस ने स्वागत किया। हालांकि भाजपा ने कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की। जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “हम फैसले का स्वागत करते हैं। कोर्ट ने राज्य सरकार के फैसले पर रोक लगाई। इस आदेश से समाज में विभाजन पैदा होता। कोर्ट का फैसला सराहनीय है।”
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कोर्ट के आदेश का हवाला देकर भाजपा शासित राज्य सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “आज सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों के असंवैधानिक आदेश पर रोक लगा दी है। यह आदेश अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और पिछड़ी जातियों के खिलाफ था और इसके पीछे आरएसएस की सोच दिखाई दे रही थी।”
उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि हमारा अनुरोध है कि प्रधानमंत्री को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राजधर्म की याद दिलानी चाहिए। हालांकि, पीएम मोदी अपनी ही पार्टी में कमजोर हो गए हैं और मुख्यमंत्री उनकी बात नहीं सुनते। फिर भी उन्हें उनसे कहना चाहिए कि देश में नफरत पैदा न करें।
महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा ने कहा, “मुझे खुशी है कि हमने कल याचिका दायर की और आज मामला सुप्रीम कोर्ट में आया। यह हमारे संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ एक पूरी तरह से असंवैधानिक आदेश है। यह आदेश निषेधात्मक है और इसमें मालिकों और कर्मचारियों की पहचान और नाम प्रदर्शित करने की कोई आवश्यकता नहीं है। दुकानों में केवल शाकाहारी/मांसाहारी चिह्न ही प्रदर्शित किए जाने हैं।”
#WATCH | On Supreme Court's verdict on 'nameplates in Kanwar Yatra', TMC MP and petitioner Mahua Moitra says "I am happy, we had filed the petition yesterday and it came up in the Supreme Court today. It is a completely unconstitutional order against the fundament principles of… pic.twitter.com/WLR1IGo8zy
— ANI (@ANI) July 22, 2024
ये भी पढ़ेंः- Kanwar Yatra: दुकानों को नेमप्लेट लगाने की जरूरत नहीं…SC ने यूपी सरकार के आदेश पर लगाई रोक
इमरान प्रतापगढ़ी
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं, जिसने कहा कि हमारा देश संविधान से चलेगा। किसी सरकार के आदेश से नहीं, जो समाज और देश को बांटने की कोशिश करती है। यह देश प्यार से चलेगा। हमारे देश में हिंदू और मुसलमान मिलकर कांवड़ियों का स्वागत करते हैं। भाजपा सरकार ने गंगा-जमुनी तहजीब को बांटने की कोशिश की थी, सुप्रीम कोर्ट ने उसका पर्दाफाश कर दिया है।”
अजय राय
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने स्वागत योग्य फैसला दिया है। भाजपा ने समाज को बांटने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का समर्थन करती है। भाजपा वाले गरीब आदमी की मदद नहीं करते।”
सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने कांवड़ यात्रा नेम प्लेट विवाद को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार सांप्रदायिक एजेंडे के तहत यह आदेश लाई है।”