Home उत्तर प्रदेश Kanpur Violence: मास्टर माइंड जफर हयात समेत अब तक 40 गिरफ्तार, उपद्रवियों...

Kanpur Violence: मास्टर माइंड जफर हयात समेत अब तक 40 गिरफ्तार, उपद्रवियों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

कानपुरः कानपुर में जुमे की नमाज के दौरान भड़की हिंसा (Kanpur Violence) मामले को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब तक 40 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बाकी को चिह्नित किया जा रहा है।वहीं मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस उपद्रवियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की भी तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस बवाल का मास्टर माइंड जफर हयात हाशमी कर लिया गया है,अब स्थिति नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें..गोरखपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गीताप्रेस के शताब्दी समारोह में होंगे शामिल

बता दें कि बेकनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक समुदाय के लोग जुमे की नमाज के बाद दूसरे समुदाय की दुकानों को जबरदस्ती बंद करवा रहे थे। दूसरे समुदाय के लोगों ने दुकानें बंद करने से मना कर दिया तो पथराव किया गया। इससे माहौल बिगड़ गया। उपद्रवी कई घंटे तक पुलिस को छकाते रहे। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी। भीड़ को तितर-बतर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देररात वर्चुअल बैठक कर प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

रातभर चली दबिश के बाद शनिवार सुबह तक पुलिस 40 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये बाकी उपद्रवियों (Kanpur Violence) को चिह्नित किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई होगी। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने शनिवार को बताया कि स्थित पूरी तरह से नियंत्रण में है। दुकानें खुली हैं। रोजाना की भांति लोग आ-जा रहे हैं। बावजूद इसके सतर्कता बरती जा रही है। बवालियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की कथित टिप्पणी पर जौहर फैंस एसोसिएशन के प्रमुख जफर हयात हाशमी ने विरोध दर्ज कराने के लिए 03 जून को बाजार बंद करने का ऐलान किया था। हालांकि जफर ने बवाल (Kanpur Violence) के बाद फौरन सफाई पेश की थी कि बाजार बंद का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था और वह कार्यक्रम पांच जून को होना था। इसके लिए क्षेत्र में पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए थे। पुलिस का कहना है कि जफर हयात हाशमी ही मास्टर माइंड है। फिलहाल पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version