लखनऊः यूपी एसटीएफ की टीम ने बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने कानपुर से अन्तर्राष्ट्रीय अवैध चरस तस्करों को 16.500 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है। यूपी में एसटीएफ को अवैध मादक प्रदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की लगातार सूचनाएं मिली रही थी। इस गिरेाह के खुलासे के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को एक्टीवेट किया गया था।
इस दौरान एसटीएफ को सूचना मिली कि कुछ तस्कर अवैध चरस की खेप लेकर आने वाले है, जिसे कानपुर नगर व देहात के क्षेत्रों में सप्लाई करेंगे। जिसके बाद तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एसटीएफ की एक टीम शाम को 4: 45 पर ग्रीनपार्क स्टेडियम के पास घेराबंदी कर कानपुर देहात के निवासी अमित कुमार, शिवम कश्यप, सूरज कुमार को 16.500 किलो अवैध चरस ( अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 80 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें..ससुराल में Kiara का ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत, कपल ने जमकर किया भांगड़ा
नेपाल से लाकर कानपुर में खपाते थे चरस
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि यह चरस ग्राम सिठउपुरवा कानपुर देहात के रामबीर उर्फ बउआ ने नेपाल से मंगवाई थी। नेपाल में अमन पहाड़ी नाम का आदमी चरस लेकर हम लोगों को जगरकटी बस अड्डा, कानपुर में देता था। उससे हम लोग चरस लेकर रामवीर को देते थे, जिसमें उन्हें आर्थिक मुनाफा मिलता था, जिसकी लालच में यह कार्य करते थे।
यह चरस हम लोग साउण्ड स्पीकर में रखकर रामवीर उर्फ बउआ को देने के लिए आये थे। रामवीर यह चरस कानपुर नगर व देहात के क्षेत्रो में बेचता है। अन्य सदस्यों की तलाष जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली कमिश्नरेट कानपुर नगर पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
(रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान, लखनऊ)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)