कानपुर: चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित भजन लाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में शुक्रवार सुबह दो छात्र शिक्षक और छात्रा पर फायरिंग कर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भजन लाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के 11वीं कक्षा के छात्र अनिकेत यादव और उसके चचेरे भाई ने स्कूल शिक्षक विकास तिवारी को तमंचे से गोली मार दी और फरार हो गये।
फायरिंग के बाद स्कूल बंद
स्कूल परिसर में फायरिंग से शिक्षक विकास और कक्षा नौ की छात्रा आकांक्षा शुक्ला गोली लगने से घायल हो गये। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्कूल बंद कर दिया। स्कूल में फायरिंग की सूचना मिलने पर चौबेपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल और पुलिस आयुक्त डॉ. आरके स्वर्णकार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोली से घायल छात्र और शिक्षक विकास तिवारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें-Jamshedpur: हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामान के साथ 41 युवक-युवतियां गिरफ्तार
शिक्षक ने की थी छात्र की पिटाई
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिक्षक विकास तिवारी ने गुरुवार को अनिकेत यादव की दो डंडों से पिटाई कर दी थी, जिससे आज उसने बदला लेने की नियत से शिक्षक पर गोली चला दी। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अनिकेत यादव और उसके चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)