Home उत्तर प्रदेश Kanpur: एलआईसी ऑफिस में लगी भीषण आग, जलकर राख हुए दस्तावेज

Kanpur: एलआईसी ऑफिस में लगी भीषण आग, जलकर राख हुए दस्तावेज

fire-in-lic-office

कानपुरः तेज धूप और तापमान 40 के पार होने के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इसी कड़ी में रविवार को अवकाश के दिन बर्रा थाना क्षेत्र स्थित एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) के ऑफिस में भीषण आग लग गई। आग लगने से ऑफिस में रखे दस्तावेज जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग का कहना है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।

भारतीय जीवन बीमा निगम का कार्यालय कानपुर के दक्षिण में पटेल चौक के निकट मातृछाया कॉम्पलेक्स में स्थित है। कार्यालय में अचानक धुएं का गुबार उठने लगा तो लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही धुएं का गुबार आग में तब्दील हो गया। परिसर में मौजूद अस्पताल सहित अन्य दुकानदारों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया।

ये भी पढ़ें..अल साल्वाडोर में फुटबॉल स्टेडियम में मची भगदड़, 12 लोगों की…

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार्यालय में रखे सारे दस्तावेज जलकर राख हो गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। एलआईसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर कारणों की जांच कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version