राजस्थान

कन्हैया हत्याकांड: मुख्य गवाह राजकुमार से मिलने पहुंचे राज्यमंत्री महेश शर्मा

vipra-vahini

उदयपुरः राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री महेश शर्मा शनिवार को विप्र वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ कन्हैयालाल तेली हत्याकांड के मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा से मिलने उनके घर पहुंचे। वहां उन्होंने राजकुमार व उनकी पत्नी से उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी ली और उन्हें हर मदद के लिए भरोसा दिलाया। विप्र वाहिनी जॉन 1-ए के प्रदेश महासचिव डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि शनिवार सुबह विप्र वाहिनी का प्रतिनिधिमंडल विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री महेश शर्मा से सर्किट हाउस में मिला और स्वर्गीय कन्हैया लाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा की आर्थिक मदद एवं संपूर्ण परिवार की सुरक्षा के लिए पांच सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौंपा।

ये भी पढ़ें..जमीनी विवाद में आदिवासी महिला को किया आग के हवाले, मौत

मांग पत्र में पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, परिवार की आर्थिक मदद करने, सरकारी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने, गवाह का भविष्य में अदालती खर्च सरकार द्वारा उठाने एवं पीड़ित परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग शामिल की गई। प्रतिनिधिमंडल में विप्र वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेश चौबीसा, दिनेश दवे, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, सौरभ शर्मा, प्रदीप पानेरी, पंकज उपाध्याय, भूपेंद्र मेनारिया, नरेंद्र पानेरी आदि कार्यकर्ता थे। इसके बाद प्रतिनिधिमण्डल विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के साथ राजकुमार शर्मा के घर पहुंचा।

अध्यक्ष महेश शर्मा को राजकुमार एवं उनकी पत्नी ने परिवार के हालात की जानकारी दी। महेश शर्मा ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में न केवल संपूर्ण विप्र समाज अपितु सरकार भी आपके साथ खड़ी है। राजकुमार की पत्नी ने बताया कि कुछ माह में उनकी बेटी की शादी है, इसकी भी उन्हें चिंता सता रही है। इस पर विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि बिल्कुल भी चिंता न करें। पुत्री के विवाह में कोई समस्या नहीं होगी। सामाजिक एवं प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद होगी। बेटी की चिंता पूरे समाज की चिंता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)