मुंबईः बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत का चर्चा में रहना कोई नई बात नहीं है। ताजा कड़ी में उन्हें अपने आजादी वाले बयान को लेकर चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कंगना लगातार दूसरे दिन ट्विटर पर ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में कंगना ने अपने एक बयान में कहा था कि-देश को 1947 में तो आजादी भीख में मिली थी जबकि देश को असली आजादी साल 2014 में मिली।
कंगना के इस बयान के बाद जहां राजनीतिक सियासत गरमा गई। वहीं सोशल मीडिया पर भी कंगना को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कंगना ने अपने इस बयान से देश के स्वतंत्रता सेनानियों और उनके बलिदान का अपमान किया है। वह देशद्रोही है।
यह भी पढ़ें-भारतीय राजभाषा सम्मेलन में बोले अमित शाह- भाषा सशक्त होगी तभी…
ट्विटर पर भी ‘कंगनारनौतदेशद्रोही’ ट्रेंड कर रहा है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब कंगना अपने बयान की वजह से विवादों में आ गईं। लेकिन इस बार कंगना ने देश की आजादी को लेकर जो बयान दिया है उसकी वजह से वह आलोचनाओं से घिर गई है। हर कोई उनके इस बयान से आपत्ति जता रहा है और उनकी निंदा कर रहा है। सोशल मीडिया पर कंगना के कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)