मुंबईः बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन एवं मैनेजर रंगोली चंदेल का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर कंगना ने अपनी बहन रंगोली को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रंगोली की एक तस्वीर साझा किया है, जिसमें रंगोली अपने बेटे के साथ नजर आ रही है।
इस प्यारी सी तस्वीर को साझा करते हुए कंगना ने लिखा-जन्मदिन की बधाई रंगु! सोशल मीडिया पर कंगना के इस पोस्ट के जरिये फैंस उनकी बहन रंगोली चंदेल को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। कंगना रनौत और रंगोली चंदेल आपस में खास बॉन्डिंग साझा करती हैं।
यह भी पढ़ें-केशव प्रसाद मौर्य के बयान ने बढ़ाया सियासी तापमान, मायावती बोलींः हिंदू-मुस्लिम भाजपा का आखिरी हथकंडा
कंगना जहां एक फिल्म अभिनेत्री हैं, वहीं रंगोली एक एसिड सर्वाइवर रह चुकी हैं और कंगना रनौत की मैनेजर के रूप में कार्य करती हैं। वहीं बात करें कंगना रनौत की तो वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ में नजर आयेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)