मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के टीवी रियलिटी शो ‘दस का दम’ का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने उनके जवां लुक पर कमेंट किया है।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए वीडियो में कंगना (Kangana Ranaut) एक ड्रेस के ऊपर लहंगा पहने नजर आ रही हैं। इसके बाद कंगना और सलमान खान ने माधुरी दीक्षित के गाने ‘धक धक करने लगा’ पर डांस किया। वीडियो को शेयर करते हुए कंगना (Kangana Ranaut) ने लिखा, ‘भगवान!!! सलमान खान (Salman Khan) हम इतने यंग क्यों दिखते हैं?? इसका मतलब यह है कि हम नहीं रहे?’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बाॅलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वे किसी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटतीं। वहीं, वे अपने दोस्तों की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढे़ंः-औंधे मुंह गिरी विक्की-सारा की मूवी ‘Zara Hatke Zara Bachke’ चौथे…
अर्पिता खान की पार्टी में हुई थीं शामिल –
कंगना और सलमान (Salman Khan) अच्छे दोस्त हैं। कुछ दिनों पहले कंगना ने सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा की ईद पार्टी में शिरकत की थी। वह अक्सर यह भी कहती हैं कि सलमान उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं। एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, ‘सलमान मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने पार्टी इनवाइट की और मैं चली गई।’ दोनों के काम की बात करें तो कंगना अब फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। सलमान इन दिनों ‘टाइगर-3’ की शूटिंग में बिजी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)