प्रदेश Featured महाराष्ट्र मनोरंजन

मुंबई पहुंचकर कंगना ने कहा- उद्धव आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

kangnaa

 

मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से तीखी बहस और बवाल के बीच आखिरकार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया और खार स्थित उनके घर पहुंचाया गया है। दूसरी तरफ, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

मुंबई में अपने घर पर पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। कंगना ने सीएम उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दी है। कंगना ने कहा कि मेरे साथ क्रूरता और आतंक हुआ है। मुझसे बदला लिया गया है। कंगना ने सीएम उद्धव को कहा ये वक्त का पहिया है घूमता रहता है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303636961131782147

बता दें, कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले बीएसमी ने उनके बांद्रा स्थित ऑफिस को अवैध निर्माण बताते हुए गिरा दिया था। इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। बीएमसी की टीम बुलडोजर और उत्खनन वाली मशीनें लेकर बांद्रा के पाली हिल बंगले पर पहुंची थी और महानगरपालिका की बिना मंजूरी के ऑफिस को गिरा दिया था। इस पर कंगना ने कहा था कि मैंने कभी गलत नहीं किया और मेरे दुश्मन बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि मुंबई अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर(पीओके) क्यों है?

यह भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने कंगना के दफ्तर की तोड़फोड़ पर लगाई रोक, बीएमसी से मांगा जवाब

कंगना ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम। '

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303563425193189376