Kangana Ranaut: मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी के साथ अपनी बात कहती हैं। अब उन्होंने डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की अपकमिंग फिल्म ’रामायण’ (Ramayan) को लेकर कमेंट किया है। दरअसल नितेश की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayan) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) प्रभु श्रीराम और माता जानकी का किरदार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) निभाने वाली हैं। वहीं इस फिल्म में रावण की भूमिका के लिए साउथ के सुपरस्टार यश के नाम सुर्खियों में हैं। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) द्वारा भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक्टर को ’दुबला सफेद चूहा’ कहा है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के लिए कास्टिंग की आलोचना की।
उन्होंने लिखा कि हाल ही में, मैं एक और आने वाली बॉलीवुड रामायण के बारे में खबरें सुन रही हूं। जहां एक पतला सफेद चूहा (तथाकथित अभिनेता) जिसे कुछ टैनिंग और विवेक की जरूरत है, वह इंडस्ट्री में लगभग हर किसी के खिलाफ जाता है। जो गंदा काम करने के लिए प्रसिद्ध है। नशाखोरी और व्यभिचार के लिए मशहूर है। जो स्वयं को भगवान शिव के रूप में सिद्ध करना चाहता है। वह अब भगवान राम बनना चाहता है।
ये भी पढ़ें..Nysa Devgan: कौन हैं ये हैंडसम मैन जिसे अजय देवगन की…
एक्ट्रेस यहीं नहीं रूकीं उन्होंने आगे लिखा कि एक साउथ इंडियन सुपरस्टार जो सेल्फ मेड पर्सन है, कंप्लीट फैमिली मैन है और परंपराओं को फॉलो करता है, वाल्मीकि जी के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक वो भगवान राम की तरह दिखते हैं। उन्हें रावण का रोल ऑफर हुआ है.. ये कैसा कलयुग है? जो व्यक्ति किसी भी तरह के अजीबोगरीब नशे में है, उसे भगवान राम की भूमिका नहीं निभानी चाहिए। जय श्री राम।’ इसके बाद कंगना ने एक डेंजर जिफ जोड़ते हुए लिखा कि अगर तुमने मुझे एक बार मारा, तो मैं तुम्हें तब तक मारूंगी जब तक तुम मर नहीं जाते! मेरे साथ पंगा मत लो, दूर रहो ! एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ’इमरजेंसी’, ’मणिकर्णिका रिटर्न्सः द लीजेंड ऑफ दिद्दा’, ’तेजस’, ’चंद्रमुखी 2’ और ’द अवतारः सीता’ सहित कई फिल्मों में नजर आयेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)