मुंबईः फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों लगातार विवादों में चल रही हैं। हाल ही में कंगना ने प्रधानमंत्री मोदी के कृषि कानून वापस लेने के बाद किसान आंदोलन की तुलना खालिस्तान से की थी। जिसके बाद देश के अलग-अलग शहरों में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं हैं। बीते रोज ही सिख समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है।
इन सबके बीच अब कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक बहुत ही बोल्ड तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में कंगना अपने हाथ में वाइन का ग्लास लिए हुए चिल करती नजर आ रही हैं। तस्वीर को साझा करते हुए कंगना ने लिखा-एक और दिन, एक और एफआईआर… अगर वे मुझे गिरफ्तार करने आते हैं… मेरा मूड फिलहाल घर पर कुछ ऐसा ही है।
यह भी पढ़ें-अखिलेश-डिंपल की 21वीं एनिवर्सरी आज, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता
कंगना की इस तस्वीर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें अपने ऊपर एफआईआर दर्ज होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उल्लेखनीय है कंगना रनौत बीते दिनों अपने देश की आजादी को भीख बताने वाले अपने बयान के बाद से लगातार चर्चा में है। कंगना मोदी सरकार के कृषि कानून के वापस लेने के फैसले से भी नाखुश हैं और इसे लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)