Home फीचर्ड कार्तिक आर्यन के पक्ष में उतरीं कंगना, बोलीं-जिसने बनाया नहीं, वह बिगाड़...

कार्तिक आर्यन के पक्ष में उतरीं कंगना, बोलीं-जिसने बनाया नहीं, वह बिगाड़ भी नहीं सकता

मुंबईः अभिनेता कार्तिक आर्यन के फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर होने के बाद बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर से नेपोटिज्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वहीं इन सब के बीच अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत कार्तिक आर्यन के सपोर्ट में खुलकर आगे आई हैं और इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्माता करण जौहर पर एक बार फिर से जमकर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तीन ट्वीट किये हैं।

अपने पहले ट्वीट में कंगना ने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-कार्तिक ने इतना लंबा सफर अपने दम पर पूरा किया है और अपने दम पर ही वह इसे आगे भी जारी रखेगा। पापा जो और नेपो गैंग से मेरी विनती है कि उसे प्लीज अकेला छोड़ दो, सुशांत की तरह इसके पीछे मत पड़ जाओ ताकि उसको भी फांसी पर लटकना पड़े। गिद्धों उसे अकेला छोड़ दो और चिंदी नेपोज दफा हो जाओ…।

इसके बाद कंगना ने अपने अगले ट्वीट में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए धर्मा प्रोडक्शन पर जमकर निशाना साधा और लिखा-कार्तिक तुम्हें इन चिल्लर्स से डरने की जरूरत नहीं है। बुरे आर्टिकल्स करने के बाद और तुम्हारे एटीट्यूड को खराब बताने वाले एनाउंसमेंट करने के बाद ये लोग गरिमामय मौन बनाए रखने की बात कर रहे हैं। इन लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी ऐसे ही ड्रग एडिक्शन और गैर जिम्मेदाराना रवैये की स्टोरीज फैलाई थीं।

यह भी पढ़ेंः सीएम अरविंद केजरीवाल ने की अपील, कहा-कोरोना महामारी को हराने को…

इसके बाद कंगना अपने आखिरी ट्वीट में कार्तिक आर्यन का सपोर्ट करते हुए लिखती है कि कार्तिक आर्यन हम आपके साथ हैं। जिसने आपको बनाया नहीं है तो वह आपको बिगाड़ भी नहीं सकता है। आज आपको अकेलापन महसूस हो रहा होगा लेकिन आपको ऐसा महसूस करने की जरूरत नहीं है। आप अपने आप पर भरोसा रखें और अनुशासित रहें। कंगना का ट्वीट्स सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। गौरतलब है अभिनेता कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद धर्मा प्रोडक्शन एक बार फिर से फिल्म की कास्टिंग नए सिरे से शुरू करेगी। हालांकि फिल्म के लगभग 20 प्रतिशत हिस्से की शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी।

Exit mobile version