kanchanjunga express accident: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे पर शोक जताया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
सहायता राशि का ऐलान
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”
इसे भी पढ़ें-Train Accident : अब आठ लोगों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पश्चिम बंगाल में हुआ रेल हादसा दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की मदद के लिए बचाव अभियान जारी है।” रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।”
राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रेल दुर्घटना पर दुख जताते हुए लिखा, ”पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे में लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार को बड़ा रेल हादसा हुआ। न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने kanchanjunga express को टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)