राजगढ़ः सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धामंदा में तीन सप्ताह पहले झरी खाल के किनारे फांसी के फंदे पर लटका 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। प्रथम दृष्ट्या में मामला हत्या का मानते हुए अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया, पुलिस ने विवेचना के आधार पर मृतक के बड़े बेटे को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ पर जुर्म करना कबूल किया। थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने सोमवार को बताया कि 15 जून को ग्राम धामंदा में झरीखाल के किनारे लख्मीचंद (55)पुत्र मांगीलाल नट का पेड़ पर लटका शव मिला।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के बड़े बेटे मुकेश नट से पूछताछ की, जिसमें बताया कि पिछले साल पहली पत्नी के रहते उसने दूसरी शादी कर ली थी, जिससे मृतक लख्मीचंद नाराज रहता था और आए दिन दोनों में झगड़ा हुआ करता था। 15 जून को मृतक लख्मीचंद शौंच के लिए गया तो मुकेश ने पीछा किया और झरीखाल पर डंडा से प्रहार कर दिया, बाद में रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ेंः-एक मंच पर आए सभी बडे़ मुस्लिम संगठन, लिए गए ये बड़े फैसले
आरोपित ने सबूत मिटाने के लिए रस्सी से फंदा बनाकर शव को पेड़ पर लटका दिया, जिससे आत्महत्या करना प्रदर्शित हो। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)