Home फीचर्ड काजल अग्रवाल ने दिखाई बेटे की पहली झलक, पोस्ट शेयर कर कहा-मेरे...

काजल अग्रवाल ने दिखाई बेटे की पहली झलक, पोस्ट शेयर कर कहा-मेरे दिल का एक टुकड़ा..

मुंबईः पूरी दुनिया आज मां के सम्मान में मदर्स डे मना रही है। इस खास दिन पर जानी-मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने बेटे नील की पहली झलक सोशल मीडिया में फैंस के साथ साझा की है। काजल ने प्यार भरा नोट लिखा है-प्यारे नील मैं चाहती हूं कि तुम यह जानों कि तुम मेरे लिए कितने कीमती हो और हमेशा रहोगे। जिस क्षण मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया, तुम्हारा छोटा सा हाथ अपने हाथ में लिया।

तुम्हारी गर्म सांसों को महसूस किया और तुम्हारी खूबसूरत आंखों को देखा। मुझे पता था कि मुझे तुमसे हमेशा के लिए प्यार हो जाएगा। तुम मेरी पहली संतान हो। मेरे पहले बेटे। आने वाले वर्षों में, मैं आपको हर चीज सिखाने की पूरी कोशिश करूंगी, लेकिन तुमने मुझे पहले ही बहुत कुछ सिखाया है। तुमने मुझे क्या सिखाया कि एक मां बनना क्या होता है। तुमने मुझे निस्वार्थ होना सिखाया है। तुमने मुझे सिखाया है कि मेरे शरीर के बाहर मेरे दिल का एक टुकड़ा होना संभव है। हालांकि यह डरावना है, लेकिन यह एक खूबसूरत अनुभव है।

ये भी पढ़ें..बहन की शादी से गायब नाबालिग का शव बरामद, जांच में…

काजल अग्रवाल की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से 30 अक्टूबर, 2020 को मुंबई में शादी की थी। कोरोना महामारी की वजह से दोनों की शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद हुए थे। इस साल 19 अप्रैल को काजल और गौतम ने अपने पहले बच्चे के रूप में नील का स्वागत किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version