Home फीचर्ड काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, फ्लॉन्ट किया बेबी...

काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

मुंबईः अभिनेत्री काजल अग्रवाल जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी कुछ दिन पहले उनके पति गौतम किचलू ने सोशल मीडिया पर यह गुड न्यूज दी थी। अब काजल अग्रवाल ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपने पति और बेबी बंप के साथ एक पोज देती नजर आ रही हैं।

उनके पति गौतम किचलू ने पहले भी साझा किया था कि दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं, इस पर अभिनेत्री के फैंस और को-स्टार्स खुश नजर आ रहे हैं। इस बीच काजल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह हाई स्लिट बॉडी हगिंग ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसमें काजल का बेबी बंप साफ तौर पर देखा सकता है। कुछ और तस्वीरों में काजल और गौतम खुशनुमा पल बिताते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-सीएम योगी का अखिलेश यादव पर करारा हमला, कहा-वे कंस के उपासक और जनक

काजल और गौतम की शादी 30 अक्टूबर, 2020 में मुंबई में हुई थी। कोरोना महामारी की वजह से इस शादी में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। वर्कफ्रंट की बात करें, तो काजल ने आगामी तेलुगु फिल्म ’आचार्य’ में काम किया है, जिसमें वो टॉलीवुड मेगास्टार चिरंजीवी के साथ हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version