महोबाः पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद के बीच सुर्खियों में आए महोबा के जिला होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे जनता के सामने आए, लेकिन इस दौरान वह मीडिया के सवालों से बचते रहे। ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य के आरोपों के बाद जिला होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का तबादला महोबा कर दिया गया है।
यहां कार्यभार संभालने के बाद जब पत्रकारों ने मनीष दुबे से ज्योति मौर्या प्रकरण पर सवाल पूछा तो वह टालते नजर आए और कहा कि उनसे इस संबंध में सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए। हालांकि, बार-बार पूछने पर उन्होंने कहा कि इस मामले के बाद मेरा और ज्योति का कुर्सी पर बैठना भी गुनाह हो गया है, पता नहीं मैं कहां फंस गया हूं। उन्होंने कहा कि अगर मैं और ज्योति आम इंसान होते तो इस मामले पर जरूर बात करते। लेकिन, मैं जिस स्थिति में हूं, कैमरे के सामने कुछ नहीं कह सकता।
ये भी पढ़ें..घर बनाने का सपना होगा पूरा, सरिये के दाम में आई…
गौरतलब है कि ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या का आरोप है कि पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति मौर्या ने उन्हें छोड़ दिया और जिला होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध बना लिये। इसके बाद यह विवाद पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)