प्रदेश महाराष्ट्र

एंटीलिया मामले में गिरफ्तार आरोपितों की न्यायिक हिरासत दो अगस्त तक बढ़ी

antilia case

मुंबईः उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया बंगले के पास जिलेटिन भरी गाड़ी रखने के आरोप में गिरफ्तार 6 आरोपितों की न्यायिक हिरासत की अवधि 2 अगस्त तक विशेष अदालत ने बढ़ा दिया है। मामले की गहन छानबीन नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) कर रही है।

जानकारी के अनुसार एंटिलिया बंगले के पास जिलेटिन भरी कार रखने व व्यापारी मनसुख हिरेन हत्या मामले में एनआईए ने पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे, रियाज काजी, विनायक शिंदे, सुनील माने, नरेश गोर, सतीश मोठेकरी को गिरफ्तार किया था। इस समय यह सभी आरोपित नई मुंबई स्थित तलोजा जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। इन सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी, इसलिए एनआईए ने इन सभी को विशेष अदालत में पेश किया था।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी ने दिये निर्देश, सप्ताह में एक दिन अधीनस्थ कर्मियों की समस्याएं सुनें अफसर

आरोपितों के वकील ने इन सबकी जमानत की मांग की थी, लेकिन सरकारी वकील ने कहा कि मामले की जांच जारी है। इसलिए इन सभी को कस्टडी में ही रहना जरूरी है। विशेष अदालत के न्यायाधीश प्रशांत सित्रे ने सभी आरोपितों की न्यायिक कस्टडी 2 अगस्त तक बढ़ाने का आदेश दिया है।