Home फीचर्ड गहलोत सरकार के खिलाफ रविवार को JP नड्डा करेंगे ‘नहीं सहेगा राजस्थान’...

गहलोत सरकार के खिलाफ रविवार को JP नड्डा करेंगे ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत

jp-nadda

नई दिल्लीः राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी रविवार से गहलोत सरकार के खिलाफ लगातार सड़कों पर भी संघर्ष करेगी। दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ रविवार को राज्यव्यापी अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ का शुभारंभ करने जा रहे हैं।

जयपुर में रैली को संबोधित करेंगे नड्डा 

बीजेपी प्रदेश की सभी विधानसभाओं में गहलोत सरकार के खिलाफ यह अभियान चलाएगी। पार्टी की योजना इस अभियान को 1 अगस्त तक चलाने की है। रविवार को राजस्थान दौरे के दौरान नड्डा (JP Nadda) जयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे और साथ ही प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों, बीजेपी के सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे और विधानसभा की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें..PM मोदी के स्वागत में तिरंगे रंग में रंगा नजर आया बुर्ज खलीफा, देखें तस्वीरें

बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे को लेकर बयान जारी कर कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार 16 जुलाई को जयपुर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ राजस्थान बीजेपी के राज्यव्यापी अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ की शुरुआत करेंगे। यह अभियान जारी रहेगा. 1 अगस्त तक और प्रदेश की सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जाएगा।

गहलोत सरकार के खिलाफ 15 दिन चलेगा बीजेपी का आंदोलन

उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर 12:30 बजे नड्डा जयपुर हवाईअड्डे पहुंचेंगे, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे वह जयपुर के चंदनवन में राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ राजस्थान भाजपा के राज्यव्यापी अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान आंदोलन से जुड़े ऑडियो, वीडियो और पोस्टर भी जारी किए जाएंगे। 15 दिनों तक चलने वाला यह आंदोलन जयपुर से शुरू होकर हर विधानसभा स्तर तक आयोजित किया जाएगा। यह आंदोलन 1 अगस्त तक जारी रहेगा।

इस अवसर पर आयोजित एक विशाल जनसभा को भी नड्डा संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदनवन में ही प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों और सभी बीजेपी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों के साथ अहम बैठक करेंगे। शाम 4.15 बजे नड्डा इसी स्थान पर भाजपा विधायक दल और संभागीय बैठक भी करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version