भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे जेपी नड्डा का हुआ भव्य स्वागत

जयपुरः राजस्थान भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मंगलवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजस्थानी अंदाज में भव्य स्वागत किया। कार में प्रवेश करने के बाद नड्डा रूफ टॉप से बाहर निकले और सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

एयरपोर्ट से लेकर बिड़ला ऑडिटोरियम तक लगभग 12 स्थानों पर उनका स्वागत हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में कहीं घोड़े-ऊंट सजधज कर तैयार रहे तो कहीं बैंड वादन के साथ लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ उनका स्वागत किया गया। नड्डा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, राज्यसभा सांसद ओम माथुर, राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने के मामले पर सुनवाई बुधवार को

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा मंगलवार को पहली बार जयपुर आए हैं। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने फिर दोहराया कि पार्टी में सब कुछ सही चल रहा है। गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सिर्फ अटकलें हैं। भाजपा महिला मोर्चा ने नड्डा के जयपुर एयरपोर्ट से निकलने पर तिलक लगाकर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने स्वागत में पुष्पवर्षा भी की।